उरई । एक माननीय के ड्रायवर ने रात में बम्बी रोड पर नशे की हालत में होने के कारण अपनी गाड़ी से कई लोगों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया । पुलिस भी मौके पर पहुँच गई थी लेकिन सुबह कोई अधिकारी इस पर मुँह खोलने को तैयार नहीं हुआ ।
सोमवार की रात एक माननीय के ड्राइवर ने राजेन्द्र नगर बम्बी रोड पर आतंक बरपा कर दिया । नशे में हवा ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से एक के बाद एक कई वाहनों में टक्कर मार दी । खबर पा कर पुलिस मौके पर पहुँच गई और ड्रायवर साहब को कोतवाली में ले आई । हालांकि रसूखदार का मामला होने की वजह से ड्रायवर पर क्या कार्रवाई हुई इस पर किसी पुलिस अधिकारी का मुंह नहीं खुल रहा था ।






Leave a comment