उरई। रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा है कि प्रयाग में धर्माचार्यों की बैठक करके सरकार को आदेशित किया जायेगा कि अयोध्या में जहाँ रामलला विराजमान हैं , सभी बाधाएँ दूर कर तत्काल मंदिर निर्माण शुरू करे । उन्होने कहा कि मोदी और योगी को मंदिर निर्माण के ही लिए जनादेश मिला है इसलिये उनकी भलाई इसी में है कि मंदिर तुरंत बनवायेँ ।

मंगलवार की शाम यहाँ पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि केंद्र में मोदी हैं , प्रदेश में योगी ऐसी हालत में मंदिर बनाने में कोई समस्या होनी ही नहीं चाहिये । जहां तक उच्चतम न्यायालय का सवाल है , उसका सम्मान है लेकिन उसे भी जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिये । उन्होने कहा कि यह सरकार का काम है कि जो भी हो उपाय करे लेकिन मंदिर बनवाये ।

साधुओं के लिए पेंशन की घोषणा पर उन्होने कहा कि सरकार की यह घोषणा स्वागत योग्य है । साधु संतों के बाल बच्चे तो होते नहीं है , बुढ़ापे में उनकी देखभाल कैसे हो । पेंशन से उन्हे सहारा हो जायेगा ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts