उरई । गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजापुर निवासी फौजी हेमन्त कुमार ने अनोखे अंदाज में संविधान निर्माता बाबा साहब का सम्मान किया। इस मौके पर उनके साथ शिक्षक, समाजसेवी एवं तमाम स्कूली बच्चे शामिल रहे।
गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हम सब देशवासियों के लिये गौरवान्वित करने वाला पर्व है। इस दिन से ही देश में अपना संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस संविधान के निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर को याद करने एवं उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के उद्देश्य से फौजी हेमन्त कुमार ने अपने साथियों के साथ अपने पैतृक ग्राम बीजापुर में बुद्ध विहार एवं धम्म प्रशिक्षण केन्द्र स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के परिसर की साफ सफाई की एवं बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें फौजी अंदाज में सैल्यूट किया।
इसके पूर्व वे अपने साथियों एमएल संजय, गिरीश कुमार प्रधान, शमीम अहमद, विकास तिवारी, शिक्षिका प्रीति, रामकुमार, गिरजाशंकर आदि के साथ प्राथमिक विद्यालय की प्रभात फेरी में शामिल हुए। प्रभात फेरी के बाद हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फौजी हेमन्त कुमार ने कहा कि समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार तेजी से होना चाहिये। शिक्षकों के अलावा गांव के अन्य लोगों को भी शिक्षा की अलख जलानी चाहिये। जब समाज शिक्षित होगा तो उसमें कटुता की भावना खत्म होगी और प्रेम, भाईचारा एवं विश्वास की भावना प्रबल होगी।

कार्यक्रम में एमएल संजय ने कहा कि बाबा साहब ने जितनी विषम स्थितियों में शिक्षा ग्रहण की और देश का संविधान रचा। उन्होंने समाज को शिक्षित करने एवं कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने के लिये अपना जी जान लगा दिया। उन्होंने इस कार्य के लिये कभी न तो हार मानी और न ही किसी के आगे झुके। उन्होंने मांग की कि पुलिस बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों में तैनात कर्मियों को बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी जाये जिससे वह उनके कार्यों को जानकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करें।
इसके बाद फौजी हेमन्त कुमार ने अपने साथियों के साथ वाहनों द्वारा ग्राम बीजापुर से डा.अम्बेडकर इन्टर कालेज आटा पहुंचकर वहां स्थापित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फौजी अंदाज में सैल्यूट किया। इसके उपरान्त राहिया में भी उन्हें बाबा साहब का सम्मान किया। उरई में अम्बेडकर चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर उन्होंने अपने कार्यक्रम का समापन किया। यहां भी उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सैल्यूट कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ मनोज चौधरी, अनीता एवं जमुनादास बौद्ध राहिया भी शामिल रहे।

Leave a comment

Recent posts