
उरई । बुन्देलखण्ड के पहले अनाज बैंक की उरई शाखा में जनवरी माह का दूसरा वितरण संपन्न हुआ. नगर के व्यापारिक परिवार की किरण द्विवेदी द्वारा अपने पुत्र आकाश द्विवेदी के जन्मदिवस के अवसर पर वितरण में सहभागिता की गई. इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान मीडिया प्रभारी डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि वाराणसी प्रधान कार्यालय में 21 से 23 जनवरी तक मनाई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती में अनाज बैंक निदेशक डॉ० अमिता सिंह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार, पातालपुरी मठ के बाबा बालकदास तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय उत्कृष्ट अनाज बैंक प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विशाल भारत संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष सुभाष जयंती पर देश भर से सकारात्मक कार्य करने वाले दस लोगों को सम्मानित किया जाता है. सम्मान समारोह के साथ-साथ विशाल भारत संस्थान ने सुभाष भवन का शुभारम्भ भी किया गया, जो बच्चों का, वृद्धजनों का अपना घर है. डॉ० कुमारेन्द्र ने आगे बताया कि जल्द ही जनपद की सभी तहसीलों में अनाज बैंक का विस्तार पटल खोला जायेगा. साथ ही झाँसी, ओरछा, ललितपुर और टीकमगढ़ में अनाज बैंक की शाखा खोलने सम्बन्धी कार्यवाही जल्द की जाएगी.
अपने सम्मान पर डॉ० अमिता ने अनाज बैंक, उरई टीम का तथा यहाँ के सभी जमाकर्ता खातेदारों के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरी टीम भावना का सम्मान है. उरई अनाज बैंक की पारदर्शिता और उत्कृष्ट कार्यक्षमता के चलते ही डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर को विशाल भारत संस्थान के मीडिया प्रभारी के साथ-साथ अनाज बैंक के महाप्रबंधक का दायित्व भी सौंपा गया. इसके साथ-साथ उरई की अभिलाषा यादव को बैंक का उप-महाप्रबंधक नियुक्त किया गया. वाराणसी में सुभाष भवन के उद्घाटन अवसर पर इन्द्रेश कुमार द्वारा डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर और अभिलाषा यादव को नेताजी सुभाष चन्द्र सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस वितरण में लौंगश्री, सुशीला, कमला, रिजवाना, चमेली, फातिमा, सावित्री देवी, नसरीन, रामकुंवर, सुमन देवी आदि लाभार्थी महिलाओं सहित शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र, रोहित ठाकुर, रागिनी, जीनत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. फरवरी माह का पहला वितरण 03 तारीख को प्रातः दस बजे से किया जायेगा.






Leave a comment