
जालौन-उरई । विमला देवी समाज उत्थान समिति आश्रम स्थल ग्राम खकसीस में जाटव समाज के महाअधिवेशन में समाज को जाग्रत करने का संकल्प लिया गया । इस दौरान चुनाव कर जिलाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के नाम घोषित किए गए ।
जाटव समाज के अधिवेशन में पूर्व जिलाध्यक्ष रामबिहारी ने बोलते हुए कहा कि समाज मे 20 से 50 वर्ष तक की उम्र के जिन लोगो की मौत हो जाती है उनकी त्रयोदशी नही होनी चाहिये । पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाब सिंह जाटव ने कहा कि समाज मे फैली बुराइयों को दूर किया जाए तथा गरीब, असहाय, निर्धन लोगों की कन्याओं की शादी कराने में सभी लोग मदद करें । लालाराम गौतम ने कहा कि समाज मे शादी विवाह में बैंड , डीजे बजवाने और अन्य फिजूल खर्ची पर रोक लगाई जाए तथा गरीब लोगों की मदद की जाए । वही ब्लाक प्रमुख तिलक जाटव ने कहा कि जाटव समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है जिससे समाज के युवा आगे बढ़ें । इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप महतवानी , नवलकिशोर, अशोक जाटव, राजू, लालाराम गौतम, रमेश जलोनिया, राजेन्द्र सिंह जाटव, कुशल किशोर आदि लोग रहे।






Leave a comment