इटावा । शिवपाल का बड़ा बयान आने वाले लोकसभा चुनाव में फ़िरोज़ाबाद से चुनाव लड़ने की घोषणा की। मंच से सपा के शिकोहाबाद से सपा के विधायक हरिओम यादव ने फ़िरोज़ाबाद से चुनाव लड़ने का रखा था प्रोपोज़ल । इस समय फ़िरोज़ाबाद से रामगोपाल के पुत्र अक्षय यादव है सपा के सांसद ।

इटावा नगला हरजु में सम्मान समारोह में पहुंचे शिवपाल यादव ने मंच से अखिलेश ओर मायावती पर प्रहार करते हुए कहा कि हमने ओर नेता जी ने मायावती को बहिन नही बनाया फिर यह अखिलेश की कैसे बुआ हो गई, उन्होने अब अखिलेश को बबुआ बना लिया है । बबुआ ने अपने बाप को धोखा दिया और बुआ ने अपने भाइयों (कलराज मिश्र ओर मोदी राखी बांधी) को धोखा दिया , चाचा शिवपाल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैने अखिलेश के लिए पढ़ाई से लेकर क्या क्या नहीं किया लेकिन ऐसे लोगो पर कैसे भरोसा किया जाये जिसने बाप को बाप नहीं समझा और मुझे चाचा, इसलिए मैंने नई पार्टी बनाई।  हमारा यह सफर मुश्किलों भरा है लेकिन मुझे इस आग के दरिया में जाना है और तप कर निकलना है।

 

Leave a comment

Recent posts