उरई । जालौन भोगिनीपुर जिसमें अब गरौठा भी शामिल हैं , में आज तक एक ही बार बसपा को सफलता  मिली है इसके वाबजूद यह बसपा का गढ़ माना जाता है ।

सपा बसपा गठबंधन में इसी के चलते यह सीट बसपा के लिए छोड़ी गई है ।

इस सीट पर सपा को भी इकलौती सफलता आज तक मिली है जो घनश्याम अनुरागी ने नसीब करायी थी ।

वाबजूद इसके सपा के इस लकी चेहरे को सपा से अलग कर दिया गया । इसके बाद गठबंधन होने के पहले उन्हे बसपा ने हाथों हाथ अपने साथ ले लिया था ।

लेकिन उनके साथ भी फिलहाल महाभारत की वे ही अर्जुन वे ही बान की कहावत जुड़ी दिखाई दे रही है ।

सपा की उनके ख़िलाफ़ सक्रिय मंथराएं बसपा से भी उनका पत्ता साफ़ कराने में कामयाब नजर आ रही हैं ।

भाजपा सांसद के निकम्मेपन के कारण बसपा के टिकट को लाटरी की तरह देखा जा रहा है ।

इसलिये सांसदी का भूत देख रहे हर तलबगार की मंजिल इस समय बसपा है ।

जालौन नगर पालिका के अध्यक्ष गुलाब सिंह जाटव भी इसके चलते बसपा की लाइन में लग गए हैं ।

खबर है कि आज वे सबसे ऊँची पेशकश के साथ मायावती के दरबार में पहुँच गए हैं ।

इसके चलते बसपा की उम्मीदवारी को ले कर एक बार फिर अटकलों का बाजार गरम हो गया है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts