
माधौगढ़-उरई । 70वें गणतंत्र दिवस की सुबह नगर के गांधी चबूतरे पर स्कूलों के बच्चों ने क्रांतिकारियों की पोशाकों में देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत झांकिया निकाल कर लोगों का मन मोह लिया। सरकारी कार्यालयों,स्कूलों से लेकर सभी जगह गणतंत्र दिवस की धूम रही।
तहसील में एसडीएम मनोज सागर और तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। गांधी चबूतरे पर नगर के सभ्रांत, प्रतिष्ठित,समाजसेवियों और राजनैतिक दलों के लोगो ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान को गाया। जहां नगर के सभी स्कूलों के बच्चों ने देशप्रेम से सजीं झांकियां निकाल कर लोगों में देश के प्रति नया जोश और उत्साह पैदा कर दिया। लिटिल एंजिल्स स्कूल ने घोड़े और डीजे के साथ क्रांतिवीरों की झांकी निकाली। स्कूल की झांकी से प्रभावित होकर एसडीएम ने नगर पंचायत पर बच्चों के साथ फ़ोटो निकलवाई। नगर पंचायत कार्यालय पर नगर अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने ध्वजारोहण कर सभी स्कूल के बच्चों को मिष्ठान वितरण कराया। इलाहाबाद बैंक में प्रबंधक सौरभ गुप्ता ने,सीएचसी में डॉ बीके राजपूत ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी स्कूलों में देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रम पेश किए गये। ईसीएस बैगलेस स्कूल में एसडीएम और तहसीलदार ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहबर्धन किया।






Leave a comment