उरई । रामपुरा थाने के ऊमरी कस्बे में गत 2 जनवरी की रात तीन घरों में हुई सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश हो गया है । इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 16 हजार रूपये नकद और कुछ सामान भी बरामद हुआ है । पुलिस का दावा है कि इस मामले में तीन और लोग शामिल थे जो फरार हैं । पुलिस जल्द से जल्द इनकी भी गिरफ़्तारी के प्रयास में जुटी है ।

रविवार को रामपुरा के थाना परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए माधौगढ़ सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि 2 जनवरी की रात अज्ञात चोर ऊमरी कस्बे में रिटायर्ड़ फ़ौजी प्रहलाद सिंह , रिटायर्ड सिपाही राजकरण और अरविंद के घर घात लगा कर तमाम जेवरात और नकदी ले उड़े थे । पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी के कड़े निर्देशों के कारण पहले दिन से थाना पुलिस इसके खुलासे की मशक्कत में जुटी हुई थी लेकिन कोई सुराग न मिलने से वह अंधेरे में तीर चलाने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही थी । हालांकि अंततोगत्वा लगन से जुटे रहने के कारण उसके प्रयास कामयाब हुए जब उसके हाथ चोरों के गिरेबाँ तक पहुँच गए ।

उन्होने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी ऊमरी के ही निवासी संजू दोहरे और उसके साथियों सहाव नाका जालौन निवासी विनोद व मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया है । इनसे बरामद सामान को पीड़ितों ने पहचान लिया है जिससे वारदात इन्हीं के द्वारा की जाने की पुष्टि हो गई है । पूंछतांछ में इन्होने वारदात में तीन लोगों के और शामिल होने की बात कही । पुलिस इनको तलाश रही है । पत्रकार वार्ता में रामपुरा थानाध्यक्ष सुनील तिवारी , ऊमरी के चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा और एस आई अमर सिंह भी मौजूद रहे ।

 

Leave a comment

Recent posts