कालपी- उरई । मामा द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भानजे को लाया गया था जिसे देखने वाले  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर ने बताया कि वह तो 3-4 घंटे पहले ही दम तोड चुका है । मामला संदिग्ध प्रतीत होने के कारण अस्पताल से उसकी मौत की सूचना पुलिस को भेज दी गई  है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिनौरा गांव के निवासी 25 वर्षीय प्रेम पुत्र धनीराम को उसके मामा वेद प्रकाश निवासी ग्राम कठपुरवा कदौरा ने आकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर उदय कुमार ने परीक्षण के उपरांत प्रेम को मृत घोषित कर दिया  ।  चिकित्सक कसा कहना था कि उसकी मौत तो अस्पताल लाये जाने के 3-4 घंटे पहले ही हो चुकी थी । मौत को संदिग्ध मान कोतवाली कालपी  को इस बाबत मेमो भेज दिया ।

गौरतलब है कि मृतक का ग्राम बिनौरा उरई शहर से मात्र तीन-चार किलोमीटर पर स्थित है ऐसी परिस्थितियों में प्रेमचंद्र को जिला अस्पताल के बजाय कालपी लाया जाना साफ़ तौर पर दाल में काले की निशानी को उजागर करता है । उधर मृतक के मामा के मुताबिक घर में प्रेमचंद अकेला रहता था । उसके पिता की मृत्यु पहले हो चुकी है जबकि मां एक-दो साल पहले दूसरा विवाह करके हमीरपुर चली गई थी ।

 

Leave a comment

Recent posts