उरई । रामपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को सरेशाम एक सर्राफ को हवाई फायरिंग करते हुए बदमाशों ने लूट लिया ।

रामपुरा निवासी सर्राफ छोटू पुत्र उमाशंकर सोनी की ईंटों में ज्वेलरी की दुकान है । आज शाम वे रात लगभग 8 बजे जब घर लौट रहे थे तभी फतेहपुरा और टीहर के बीच घात लगाये  बाइक सवार 3 बदमाशों ने उन्हे घेर लिया और हवाई फायरिंग करते हुए  उनका थैला छीन कर भाग गए जिसमें 35 हजार रुपए नकद और जेवरात थे । बदमाश उनकी बाइक भी छीन ले गए ।  इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है ।

घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी भी मौके पर पहुँच गए हैं । इसके पहले माधौगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी के साथ पूरे इलाक़े की नाकेबंदी करा दी । पीड़ित का कहना है कि बदमाश पुरानी बाइक लिए थे जिस पर केवल एक नंबर लिखा था ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts