
कानपुर। कानपुर मज़दूर सभा भवन ग्वालटोली में महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर आज इप्टा कानपुर ने श्रद्धांजलि सभा व जिला सम्मेलन का आयोजन किया।
सभा की शुरुआत करते हुए अरविन्द राज स्वरूप ने कहाकि मौजूदा हालात में महात्मा गांधी के सिद्धांतों से देश, समाज में भाईचारे का माहौल कायम हो सकता है। गांधी जी श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहाकि जिन सम्प्रदायिक शक्तिओं ने महात्मा गांधी की हत्या की थी आज वो ही आज देश और प्रदेश में सत्ता में विद्यमान है। संविधान में वर्णित मूल्य खतरे में पड़ चुके हैं। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि महात्मा गांधी के मूल्यों पर समाज मे संघर्ष किया जाएगा। इप्टा के जिला सम्मेलन में डा. ओमेन्द्र कुमार ने आजादी के आंदोलन और फिर उसके बाद भारतीय जननाट्य संघ इप्टा के योगदान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इप्टा का काम सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि समाज को दिशा देश को दिशा देना भी है। जसर्रफ खान, प्रो. फारुकी सहित कई वक्ताओं ने सम्मेलन में अपने विचार रखें।
इसके बाद इप्टा कानपुर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। आम सहमति से संरक्षक अरविन्द राज स्वरूप, अध्यक्ष डा. बासंती सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती जौली घोष, रामप्रसाद कनौजिया, विजयभान सिंह, महासचिव डा. ओमेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव नीरज यादव, अक्षय सिंह, मयंक चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष अनिल गौड़ बनाये गये। जबकि जसर्रफ खान, डा. फारुख खान अहमद, डा. आनंद शुक्ला, जब्बार अकरम, मीनाक्षी सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, महेन्द्र धुरिया, राघवेंद्र प्रजापति, संजय शर्मा, अनामिका जायसवाल, विजय भास्कर, हिमांशु कटारिया, आकाश सिंह व आभा शुक्ला को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।






Leave a comment