उरई \ शुक्रवार को सुबह राहिया के पास रोडवेज़ डिपो के सामने तेज रफ़्तार ट्रक ने सवारियों से भरी महिंद्रा मेक्स में टक्कर मार दी । भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जिनमें बच्चे शामिल हैं जबकि आधा दर्जन को नाजुक हालत के कारण जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है । बताया जाता है कि महिंद्रा मेक्स में भदरेखी आदि गाँवों के मजदूर सवार थे ।

 

Leave a comment

Recent posts