कोंच-उरई । यूपी बोर्ड की परीक्षा स्कीम और प्रवेश पत्र में दी गई परीक्षा तिथियों में भिन्नता होने के कारण परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति बन गई है। इस स्थिति में परीक्षार्थी समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें सुबह की पाली में परीक्षा देने जाना होगा या शाम की। इंटरमीडिएट के कुछ परीक्षार्थियों ने बताया है कि यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई परीक्षा स्कीम में जीव विज्ञान का पेपर 28 फरवरी को शाम की पाली में 2 से 5.15 बजे तक बताया गया है, जबकि प्रवेश पत्र में वह पेपर सुबह की पाली में 8 से 11.15 बजे तक दिखाया जा रहा है। परीक्षार्थियों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि स्थिति साफ की जाए ताकि परीक्षार्थियों में बनी भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके।






Leave a comment