* कोंच ब्लॉक के ग्राम लौना में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बताए गए कानूनी प्रावधान

कोंच-उरई । विकास खंड कोंच के ग्राम लौना में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को कानून की मोटी मोटी जानकारियां देते हुये नायब तहसीलदार राकेश राजपूत ने कहा कि छोटे मोटे विवादों को आपस में बड़े बुजुर्गों के मध्य या फिर ग्राम राजस्व सुरक्षा समिति के समक्ष बैठकर निबटा लें,े इससे समय व धन दोनों की बचत होगी। इतना जागरूक तो लोगों को होना ही चाहिए कि अनावश्यक रूप से मुकदमेबाजी के परिणाम अच्छे नहीं होते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वच्छता अभियान, शिक्षा अधिनियम आदि के बाबत बताते हुए कहा कि अपने बच्चों को पढाएं, उन्हें नियमित स्कूल भेजें, उनसे घरेलू और खेती का काम न कराएं क्योंकि बाल श्रम कराना कानूनी तौर पर अपराध है। उन्होंने खेती से सम्बंधित जानकारियों के अलावा फौजदारी दीवानी मुकदमों आदि के बाबत भी विस्तार से बताया।
ग्राम लौना के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता नायब तहसीलदार राकेश राजपूत ने की एवं संचालन पीएलवी जगपाल सिंह यादव ने किया। शिविर के दौरान मंचस्थ बरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने यातायात सम्बंधी नियमों के बारे में ग्रामीणों को बताया, कहा कि बाईक पर तीन सवारी न चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, हेलमेट सीटवेल्ट का प्रयोग अवश्य करें एवं जब भी वाहन का क्रय विक्रय करें, नियमानुसार नामांतरण अवश्य कराएं। पीएलवी अलका भारती, विपिन राठौर, देवेन्द्र आजाद, राजकुमार दीक्षित, शैलेश द्विवेदी, पूर्व प्रधान ब्रजेशकृष्ण शुक्ला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार कुशवाहा, पूर्व प्रधान द्वय रुद्रप्रताप सिंह निरंजन, बैजनाथ अहिरवार, जगदीशप्रसाद राठौर, राममूरत कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, लेखपाल प्रेमकिशोर आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment