
* विरोध करने पर घर में लगा दी आग, गृहस्थी जल कर हुई खाक
कोंच-उरई । रविवार की देर शाम शौच क्रिया के लिए अपनी भाभी के साथ निकली दलित किशोरी को गांव के ही एक युवक जबरिया खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। भाभी द्वारा विरोध करने पर उसकी मारपीट कर दी और जब भाभी पति व ससुर को लेकर मौके पर पहुंची तो आरोपी किशोरी को छोड़ कर भाग गया। इधर, किशोरी के परिजन मामले की रिपोर्ट करने कोतवाली गए हुए थे तब तक आरोपी युवक ने दबंगई दिखाते हुए किशोरी के घर में आग लगा दी जिससे घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी एक दलित पंद्रह बर्षीय किशोरी अपनी भाभी के साथ रविवार की देर शाम शौच क्रिया के लिए घर से बाहर निकली थी। बताया गया है कि जब दोनों गांव के बाहर स्थित पीपल के पेड़ के पास सुनसान जगह पर पहुंची तो गांव के ही एक युवक वीरू पुत्र रामबाबू ने किशोरी को जबरिया खींच लिया और एकांत में ले जाने लगा। जब किशोरी की भाभी ने उसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट करके धमका दिया। डरी सहमी भाभी भागती हुई घर पहुंची और सारा बाकिया अपने पति और ससुर को बताया तो वे लोग भाग कर घटना स्थल पर पहुंचे। उन लोगों को अपनी ओर आता देख युवक मौके से भाग निकला और थोड़ी देर बाद किशोरी के घर पहुंच कर परिजनों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो घर में आग लगा देंगे। इसके बाद देर रात किशोरी के परिजन मामले की रिपोर्ट करने जब कोंच कोतवाली आए हुए थे तभी आरोपी युवक ने किशोरी के घर पर पहुंच कर घर में आग लगा दी जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया। सूचना पर सुरही चौकी इंचार्ज सुरेन्द्रसिंह ने रात में गांव जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आरोपी युवक के घर में दबिश भी दी लेकिन वह फरार हो चुका था। घटना की तहरीर किशोरी के पिता ने कोतवाली में दे दी है। कोतवाल संजयकुमार गुप्ता ने बताया है कि तहरीर उन्हें मिली है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।






Leave a comment