उरई । एट थाने के नव निर्मित मुख्य गेट का विमोचन सोमवार को धूमधाम से समारोह आयोजन के बीच किया गया । थाने की भव्यता में चार चाँद लगाने वाले मुख्य द्वार के उदघाटन पट्ट का अनावरण जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने विधि विधान से किया ।

अनावरण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया । एट के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र द्विवेदी ने उनका स्वागत किया । क्षेत्राधिकारी शीशराम भी उपस्थित रहे ।

Leave a comment

Recent posts