
दैनिक भास्कर व जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय मेंं सम्पन्न हुई पत्रकारिता पर व्याख्यान माला
बलिया | पत्रकारिता के वर्तमान. परिदृश्य की भूमिका व चुनौतियों के विषय पर दैनिक भास्कर व दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डीन प्रो रिपूसूदन सिंह ने कहा कि चौथे स्तम्भ की संज्ञा प्राप्त आज की मीडिया अपनी नई चुनौतियों से निपटने के लिए संघर्षरत है। विषय प्रवर्तन प्रारम्भ करते हुए भास्कर के बलिया ब्यूरो चीफ वीरेंद्र मोहन तिवारी ने पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर अपने पक्ष रखते हुए पत्रकारों की उन दशाओं का जिक्र किया जो उसे रोजाना भोगनी पड़ती है।

व्याख्यान माला के मुख्य अतिथि के पी सिंह ने पत्रकारिता के पूरे इतिहास की चर्चा करते हुए समाचारों में आये हुए बदलाव का चजिक्र करते हुए उसके व्यवसायिक स्वरूप में आने की व अन्य गिरावटों का जिक्र किया । गांधी व दीनदयाल उपाध्याय की पत्रकारिता पर उन्होने सूक्ष्म प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा योगेंद्र सिंह ने विश्व में हो रहे नये परिवर्तनों की चर्चा करते हुए कहा कि बाजारीकरण ने जिस तरह से इस मीडिया को प्रभावित किया है उसके आकलन की आवश्यकता है। इससे पूर्व दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के समन्वयक डा राजीव कुमार ने अतिथियों का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया ,भास्कर परिवार की ओर से आये हुए अतिथियों व कुलपति को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व बुके देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन डा जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।इ स अवसर पर भास्कर टीम से शैलेश सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता ,नीरज सिंह, विकास सिंह की सहभागिता उल्लेखनीय रही।






Leave a comment