
उरई । रेलवे पुलिस ने मंगलवार को एक मोबायल चोर को दबोच लिया । उसके कब्जे से चोरी के 5 मोबायल बरामद किए गए हैं ।
थानाध्यक्ष बृजमोहन सैनी ने बताया कि संदिग्ध हालत में घूम रहे एक व्यक्ति को प्लेटफार्म से पकड़ने पर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 5 मोबायल बरामद हुए जो उसने रेल यात्रियों से ताड़े थे । आरोपित ने अपना नाम सफ़ीर राइन निवासी कांशीराम कालोनी कोंच बताया । चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है ।






Leave a comment