उरई । मंगलवार का दिन जालौन जनपद में पुलिस के नाम रहा । विभिन्न थानों में गत माह हुई सनसनीखेज लूट की वारदातों का खुलासा करके पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए एक बार फिर अपराधियों को यह देने की कोशिश की कि पुलिस के लंबे हाथों से वारदात करने वाला कोई भी शातिर बच नहीं सकता ।

 

 

उन्होने ध्यान दिलाया कि गत 23 जनवरी को कुठौंद थाना क्षेत्र में औरैया निवासी राजेश अवस्थी और उनकी पत्नी को 2 बाइक सवार लूट ले गए थे । राजेश एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे जिसकी वजह से उनकी पत्नी के पास अच्छा ख़ासा जेवर था । उनसे भी 19 हजार रुपये की नकद रकम उन्होने रखवा ली थी ।

वारदात में शामिल लोगों के नाम कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा , सर्विलान्स प्रभारी महेश द्विवेदी और स्वाट टीम के निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी और उनकी टीमों के संयुक्त प्रयासों से मालूम हो गए जिसके बाद जाल बिछा कर इकदिल जिला इटावा निवासी मयंक उर्फ मोनू गौतम को दबोच लिया गया । इसके दूसरे साथी का नाम अंकित यादव निवासी इकदिल है जो कि अभी फरार है । पुलिस के मुताबिक जल्द ही उसे भी दबोच लिया जायेगा ।

पुलिस का दावा है कि उसके पास से बिना नंबर की एक मोटर साइकिल , एक तमंचा और 4 हजार नकद व सोने की एक बाली बरामद हुई है । पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने इस सफलता पर 15 हजार रुपये का इनाम पुलिस को देने की घोषणा की ।

उधर शहर की विवेकानन्द कालोनी में 9 जनवरी को मनीष दीक्षित और इसके पहले गत वर्ष 27 सितंबर को बघौरा बाइपास निवासी सुरजीत के घरों में चोरी करने वाले गिरोह में शामिल अरविंद कुमार दोहरे निवासी मवई और अभिषेक उर्फ सनी निवासी मोहल्ला राजेन्द्र नगर उरई को सदर कोतवाली पुलिस ने उठा लिया और दोनों का तमंचा लगा कर चोरी किए गए कुछ सामान सहित चालान कर दिया । रामपुरा  पुलिस ने भी आज ही ऊमरी में घर जा रहे सर्राफ का बैग छीनने वाले 3 बाइकर्स को जेल पहुंचा दिया ।

 

Leave a comment

Recent posts