रामपुरा थाना क्षेत्र में हुई सर्राफ को लूटने की वारदात का खुलासा हो गया है । पुलिस ने 3 आरोपित गिरफ्तार करके लूट की रकम और जेवर उनसे बरामद करने का दावा किया है । पुलिस अधीक्षक ने खुलासा में शामिल टीमों को 15 हजार रुपये रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया ।

मालूम रहे कि रामपुरा निवासी राकेश सोनी उर्फ छोटू की ईटों में सर्राफ की दुकान है । गत 28 जनवरी की शाम वे दुकान बंद करके घर की तरफ लौट रहे थे । ऊमरी कस्बे में तीन बदमाशों ने उन्हे घेर लिया और तमंचे की नोंक पर उनका बैग छीन ले गए जिसमें 35 हजार रुपये नकद और सोना चांदी के जेवर रखे थे ।

इस घटना से हड़कंप मच गया । पुलिस के लिए इस मामले का पर्दाफाश प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था । पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि रामपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुनील तिवारी के अलावा सर्विलान्स टीम और स्वाट टीम भी इसके अनावरण में जुटी थी । अंततोगत्वा कल इस वारदात में संलिप्त तीनों आरोपित पकड़ लिए गए  जिनके कब्जे से एक मोटर साइकिल , एक तमंचा और लूट की 7 हजार रुपए की रकम और एक जोड़ी कान के झुमके बरामद किए गए ।

आरोपितों के नाम मनीष दोहरे निवासी मोहल्ला राजेन्द्र नगर उरई , अमजद अंसारी निवासी मोहल्ला लहरियापुरवा और दिग्विजय उर्फ जीतू दोहरे ग्राम सदुआपुरा  थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात बताये गए हैं । पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने रामपुरा पुलिस , सर्विलान्स और स्वाट टीमों को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया ।

 

Leave a comment

Recent posts