
उरई । माधौगढ़ थाने के ग्राम अहेता में चोरों ने घात लगा लाखों का माल पार दिया ।
थाना माधौगढ के ग्राम अहेता में अज्ञात चोरों ने विगत रात एक बडी चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला । प्राप्त
जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी मनमोहन तिवारी रात को अपने घर मुख्य दरवाजे के समीप मौजूद कमरे में पत्नी मुन्नी देवी सहित सो रहे थे तभी रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने घर के पिछले दरवाजे से घुस कर
लाखों का माल पार कर दिया । गृह स्वामी ने बताया कि लगभग 12 तोला सोने के जेवरात जिसमें 2 हार 7 तोले ,4 चूडी 2 तोले,
2 जंजीर 2 तोला , 2 टाप्स डेढ तोला , 2 झुमकी , डेढ तोला 1 किलो चॉदी जिसमें
बिछुआ 300 ग्राम , पायल 200 ग्राम 25 सिक्के , तोडिया बिछिया तथा तिजोरी में रखे
80 हजार रूपये नकद चोर ले गये हैं , जाते जाते चोर घर के कमरों के तोडे गये
5 ताले भी अपने साथ ले गये , थाना पुलिस तथा चौकी इंचार्ज बंगरा मौके पर छानबीन करने
में लगे हैं ।






Leave a comment