उरई । चित्रकूट सेवा संस्थान के तत्वावधान में चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जिसमे 8 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गये और 78 लोगों के नेत्रों की जांच हुयी |

शिविर के मुख्यातिथि सुनील हिन्दुस्तानी जी थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक डॉ निरंजन कुशवाहा तथा संचालन प्रमोद कुमार ने किया |

सर्वप्रथम शिविर का उदघाटन सुनील हिन्दुस्तानी ने फीता काटकर किया | उन्होंने बताया कि आज के दौर में 90 % व्यक्ति नेत्र के रोगों से परेशान हैं , सही आहार और देखभाल न होने के कारण कम उम्र में ही आखों की रोशनी कम हो रही है | धूल आदि के कारण भी आंखों को बहुत नुकसान हो रहा है | आधुनिक माहौल में कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट फोन आदि के प्रयोग से भी आंखों को खतरा होता है | उन्होंने बताया कि वह 11 बार रक्तदान भी कर चुके है और वह जल्द ही नेत्रदान और देहदान भी करने जा रहे है |

नेत्र चिकित्सक डॉ ताहिर खान ने बताया कि आंख हमारे जीवन का सबसे अनमोल तोहफा है |जरा सी लापरवाही से हम लोग आंखों के रोगों के शिकार हो जाते है | सभी लोग आंखों के इस रोग कंजक्टिवाइटिस से पीड़ित है | जिसमे आँखों में जलन होना,कीचड़ आना, लाल होना आदि लक्षण होते है |

शिविर की अध्यक्षता कर रहे चित्रकूट सेवा संस्थान के प्रबंधक डॉ निरंजन कुशवाहा ने कहा कि हमारी संस्था गाँव गाँव जा कर निशुल्क शिविर का आयोजन करती है | उन्होंने बताया कि अभी तक संस्था ने जनपद जालौन में 16 गांवों में शिविर का आयोजन किया है , जिसमे 22 लोगों का मोतियाबिंद का निशुल्क ओपरेशन किया गया  है और 368 लोगों का निशुल्क जांच की गई है | जिसमे 90 % लोगों में आँखों की विभिन्न बीमारियों के लक्षण पाए गये है | जिसका मूल कारण लोगों का आँखों के उदासीन होना है |

शिविर में 78 लोगों की जाँच और 8 लोगों के मोतियाबिंद के ओपरेशन किये गये है | शिविर में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार (सहायक नेत्र चिकित्सक), प्रवीन (असिस्टेंट ), आशा देवी, शकुंतला देवी, कुंवर प्रताप सिंह,फातिमा अंसारी,लोकेन्द्र कुमार,देवेन्द्र कुमार,कविता,गोलू,पहलवान,शालिनी देवी,लोकेश सिंह,कासिम ,शानू,लालता प्रसाद, छोटे लाल,गोविन्द प्रसाद, सीता, रानी देवी,शिवेंद्रसिंह ,लखन सिंह, जमुना देवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |

 

 

Leave a comment

Recent posts