कोंच-उरई । दो दिन से भारतीय स्टेंट बैंक शाखा कोंच के सर्वर न आने के कारण ग्राहकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहक भुगतान जमा के लिये बैंक आते हैं और सर्वर न आने के कारण घंटों बैठ कर समय गुजारने के बाद निराश हो कर वापिस लौट जाते हैं। स्टेंट बैंक कोंच के सर्वर का आये दिन यही हाल रहता है। लोग अपने काम काज छोड़कर बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
आज कल शादी व्याह का समय चल रहा है और लोगों को पैसों की सख्त जरूरत है। इसके अलावा बड़े व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को भी बैंक के माध्यम से लेन देन करना पड़ता है। जब से बैंक का काम काज ऑन लाइन हुआ है तभी से ग्राहकों की समस्याएं बढ गईं हैं। यह सब हो रहा है आए दिन बैंक के सर्वर ठप होने से। पिछले दो दिनों से सर्वर नहीं आने के कारण स्टेट बैंक शाखा के ग्राहक खासी परेशानी में हैं। बैंक में भुगतान निकालने के लिए बैठे ग्राहकों से जब बात की गई तो कईयों ने बताया कि वे लगातार दो दिनों से बैंक आ रहे हैं लेकिन सर्वर की गड़बड़ी बता कर उन्हें टरका दिया जाता है। बैंक के शाखा प्रबंधक सूरजप्रकाश का कहना है कि वह अपने उच्चाधिकारियों को भी कई दफा इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, सर्वर नहीं आने के कारण उनका काम काज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।






Leave a comment