उरई। इलाहाबाद बैंक की सिरसाकलार शाखा के प्रबंधक की जबर्दस्ती के आगे सरकार और किसान पानी मांग रहे हैं। उन्हें अपने ऊपर कार्रवाई का डर नही है। जिसकी वजह से उन पर मनमानी का भूत सवार है जबकि किसानों को उनके कार्य-व्यवहार से भारी परेशानी हो रही है।
सरकार की मंशा किसानों का आर्थिक उत्थान करने की है। उन्हें साहूकारों से छुटकारा दिलाने और कर्जा संबंधी उनकी जरूरत पूरी करने के लिए उसके द्वारा रियायती दरों पर कई प्रावधान किये गये हैं। किसान इसका लाभ उठा सकें, इसलिए ऐसी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी कोई कसर नही छोड़ी जा रही है।
पर इलाहाबाद बैंक की सिरसाकलार शाखा के प्रबंधक आनंद विश्वास को सरकार के मंसूबों की कोई परवाह नही है। उन्होंने ग्रीन कार्ड के आवेदकों पर शर्त लगा दी है कि वे पहले अपने गांव का पूरा बकाया जमा करायें इसके बाद उनका कार्ड बनाया जायेगा और लोन दिया जायेगा। किसानों ने बताया कि पहले तो उन्हें हफ्तों चक्कर कटवाये जाते हैं और इसके बाद मैनेजर उक्त फरमान सुना देता है।






Leave a comment