जगम्मनपुर-उरई । भारत सरकार की सर्वप्रिय लाभकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव ने सेंधमारी कर लाखों का घोटाला कर डाला है ।
विकास खंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत हमीरपुरा में प्रधानमंत्री आवास में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा संयुक्त रुप से घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है । ग्राम हमीरपुरा निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रामदयाल लखेरा ने मुख्य विकास अधिकारी जालौन को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2018 – 2019 में आईडी नंबर U P 5330211 राजेंद्र कुमार के नाम से ₹40 हजार बैंक खाते में भेजा जाना प्रदर्शित कर रहा है लेकिन लाभार्थी राजेंद्र कुमार के खाता संख्या 10110 70000 2634 में एक भी रुपया नहीं आया तो इस मामले की छानबीन शुरू की गई तब पता चला कि ग्राम पंचायत सचिव केशव कांत तिवारी ने कारस्तानी करते हुए गांव के एक अन्य राजेंद्र कुमार को चेक से क्रेडिट फाइल संख्या 0101201930352 के माध्यम से गोलमाल कर दिया गया है ।मामला उजागर होते ही लोगों में खलबली मची तो एक अन्य मामला प्रकाश में आ गया जिसमें आईडी नंबर यूपी 5308852 बाबूराम पुत्र कल्लू राठौर हमीरपुरा का तो पूरा आवास बनाया जाना प्रदर्शित करते हुए लाभार्थी के खाते में पूरे ₹1,20,000 भेजा जाना दर्शा रहा है और आश्चर्य जनक बात तो यह है कि लाभार्थी बाबूराम को पता भी नहीं है कि उसका आवास का रुपया आया और कहीं और चला गया । उक्त प्रकरण का खुलासा होते ही लाभार्थियों के हाथ के तोते उड़ गए और उन्होंने ग्राम पंचायत की महिला प्रधान के पति चन्द्रशेखर से संपर्क कर इस गड़बड़ी का कारण पूछा तो उसने चुप न रहने पर महिला (प्रधान) उत्पीडन तथा एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फसा देने की धमकी दे डाली वहीं ग्राम पंचायत सचिव केशवकांत तिवारी ने मामले को रफा-दफा करने को कहा है । लेकिन जिन लोगों के साथ घोटाला हुआ उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं जन सुनवाई में शिकायत कर तथा मुख्य विकास अधिकारी जालौन को प्रार्थना पत्र देकर प्रकरण की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है । मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड रामपुरा के खंड विकास अधिकारी रामपुरा को जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिया है ।






Leave a comment