उरई। कस्बा एट में कल शाम खेत में बनी झोपड़ी रह रही 6 वर्षीया मासूम के साथ युवक ने अकेला पा कर दरिंदगी कर डाली । किसी काम से बाजार गए मां बाप जब वापस लौटे तो लाड़ली की लहू लुहान हालत देख कर उनके होश उड़ गए । बालिका हैवान के बारे में अपरिचित होने से कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी । सुबह माता पिता के साथ निकलते समय अचानक रास्ते उसने आरोपित को पहचान लिया और वह चिल्ला पड़ी जिसके बाद आस पास के लोगों की मदद से युवक को दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया । आरोपित रोहित (20 वर्ष) पुत्र महादेव नन्दनपुरा झांसी का रहने वाला है । वह रिश्तेदारी में आया था । एट पुलिस मुक़दमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है ।






Leave a comment