कोंच-उरई । एसडीएम गुलाब सिंह ने कहा कि जागरूकता से ही समाज मे सुधार लाया जा सकता है, साथ ही भ्रष्टाचार को भी मिटाया जा सकता है। अपने अधिकारों को भी जागरूकता के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। लोग जागरूक हों और अपने अधिकारों को जाने समझें। यह बात उन्होंने ग्राम घुसिया में जन सूचना अधिकार मंच के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कही।
विकास खंड कोंच के ग्राम घुसिया में जनसूचना अधिकार मंच के कार्यालय का उद्घाटन एसडीएम गुलाब सिंह ने फीता काटकर किया। बिशिष्टï अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोंच संजयकुमार गुप्ता ने जन सूचना अधिकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बहुत बड़ा हथियार बताया, कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लोगों को आरटीआई का इस्तेमाल ईमानदारी से करना चाहिए। इस मौके पर मंच के पदाधिकारी ओमप्रकाश उदैनिया, मुलायम सिंह, राजेश तिवारी, सुनीलसिंह चौहान, मनोज तिवारी, मैथिलीशरण चतुर्वेदी, मोहम्मद इरफान, राजेश कुशवाहा, हरिसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।






Leave a comment