उरई। बुधवार को देर रात रेंढर थाना क्षेत्र में हुए एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई । बताया गया है कि दुर्घटना बाइक में लाइट न होने की वजह से हुई । अंधेरे में दिख न पाने से युवक बाइक समेत खाई में जा गिरा । सुबह तक वहीं पड़े रहने से उसके प्राण पखेरू उड़ गए ।

उक्त थाना क्षेत्र में रूपपुरा-नावली मार्ग पर रात में बाइक खंदक में गिर जाने से चला रहे युवक की मौत हो गयी । मौके पर पहुंचे रेंढर थाने के उप निरीक्षक सुखराम ने बताया कि मृतक रूपपुरा निवासी भवानीशंकर उर्फ गुड्डू पाण्डेय का पुत्र सोनू (25वर्ष) था । शव सील करा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts