कालपी-उरई । सरकार की प्राथमिकता मे शुमार लधु एवं सीमांत कृषक सम्मान राशि योजना को जल्द लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिया है। योजना मे किसानों के परिवारों को गांव -गांव में चिन्हित करने के लिए राजस्व विभाग के द्वारा कालपी क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील सभाकक्ष में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्व कर्मचारियों तथा लेखपालो को जल्द से जल्द ईमानदारी से चयनित लधु एवं सीमांत कृषक परिवारों को चयनित कर सूचीबद्ध करने के लिए मसौदा तैयार किया गया है। तहसीलदार सालिकराम की मौजूदगी में लेखपालों को सम्बंधित करते हुये एस.डी.एम ने कहा कि लधु एवं सीमांत कृषक सम्मान राशि मे चयनित करने के लिए भूलेख आकड़ो के आधार पर पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी तक हर सूरत में सूची तैयार कर ले तथा डाटा को 13 फरवरी से अपलोड करना शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कतिपय श्रेणी के कृषको के परिवारों को इस योजना में अपात्र घोषित किया गया है। जिसमे भूतपूर्व तथा वर्तमान समय मे सवैधानिक पदधारक, भूतपूर्व तथा वर्तमान मंत्री, सांसद, विधायक, एम.एल.सी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पेशेवर डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता आदि लोगो के अलावा शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल है।






Leave a comment