
कालपी-उरई । बीते पांच दिनों से जल संस्थान का नलकूप नम्बर दो का मोटर फूंका होने से आधा दर्जन मुहल्लो की पेयजल व्यवस्था ठप्प हो गयी जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि नगरीय क्षेत्र के सभी मुहल्ले ऊंचे-नीचे हिस्सो में बसे हुये है। पेयजल आपूर्ति के लिए नगर में अलग-अलग स्थानों में 13 नलकूप स्थापित है। नलकूपों में आये दिन तकनीकी एवं विद्युत दोष से आपूर्ति व्यवस्था खराब रहती है। जल संस्थान कार्यालय के परिसर में स्थापित नलकूप न. दो का सर्मसेबिल बीते दो फरवरी को खराब हो गया था। अवर अभियंता सभापति यादव ने बताया कि खराब नलकूप को मुख्यालय उरई में भेजा गया लेकिन विभागीय ठेकेदार मोटर को ठीक नही करा रहे है। जिससे हरीगंज, अदलसराय, राजघाट, दमदमा, मिर्जामंडी आदि मुहल्लों में पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है।
विभागीय सहायक अभियंता संजीव सिंह ने बताया कि पेमेंट न होने की वजह से ठेकेदार काम नही कर रहे हैं। इसलियें मोटर सही नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि एक सर्मसेबिल मोटर उपलब्ध हो चुका है । जल्द ही नलकूप में बदलकर नया मोटर स्थापित कर दिये जायेंगे।






Leave a comment