
कोंच-उरई। गल्ला मंडी में एक ट्रक का हेल्पर उसी के नीचे दब कर बुरी तरह घायल हो गया। हेल्पर को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति में उसे झांसी रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोंच गल्ला मंडी में मटर लादने आया एक ट्रक नं. एमपी 09 एचएच 3450 खराब हो गया था जिसे ट्रक का हेल्पर सुरेशकुमार लोधी पुत्र सीताराम निवासी हाथिया जिला शिवपुरी उसके नीचे लेटा ठीक कर रहा था। हेल्पर ने ड्राइवर गोविंदसिंह पुत्र महाराज निवासी चौभा को सेल्फ लेने के लिए आवाज लगाई। ड्राइवर ने जैसे ही सेल्फ लगाया, गियर में होने के कारण वह आगे बढ गया और हेल्पर के ऊपर चढ गया। घटना में हेल्पर का एक पैर बुरी तरह से कुचल गया है। उसे सीएचसी से झांसी रेफर किया गया है।






Leave a comment