
कालपी-उरई । झमाझम बरसात के कारण गुरुवार को कालपी की सड़के तथा पटरियां बदहाल हो गई जिससे वाहनों, राहगीरों तथा नागरिकों का चलना मुश्किल हो गया। परेशान नागरिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्यालय में पोर्टल में शिकायत दर्ज कराकर जिम्मदारो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
विदित हो कि कालपी बाईपास में फोरलेन सड़क का कार्य निर्माणाधीन है। दोनों सड़को के चौड़ीकरण के लिए गहराई से खुदाई करके मिट्टी को सड़क तथा पटरियों में ढेर लगा दिया गया हैं। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर तथा ठेकेदार कम्पनी के जिम्मदारो ने मिट्टी को सड़क से नही हटवाया गया है। इधर कंल रात 10 बजे से बरसात होने से झमाझम बरसात शुरू हो गई जिससे मिट्टी का ढेर दलदल में तब्दील हो गया। सड़के मिट्टी तथा जल भराव में बदल गई तथा जिम्मेदार मिट्टी नही हटा रहे थे।इसी को मद्देनजर रखकर गुरुवार को पूर्व सभासद अरविंद राठौर हरीगंज कालपी ने शिकायत संख्या-550558, फूलसिंह पाल निवासी नई बस्ती कालपी ने शिकायत संख्या-550497 तथा नसीर खान उर्फ लाला निवासी राजेपुरा कालपी के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय कंट्रोल रूम को अवगत कराया कि मिट्टी के ढ़ेरो तथा कालपी हाइवे में सड़क में कीचड़ से परेशानी हो रही है।
मुख्यालय से फरमान आते ही कार्यदायी संस्था के साइट इं. प्रभाकरण की देखरेख में ठेकेदार कम्पनी के कर्मचारी मिट्टी तथा कीचड़ हटाने में जुटे रहे।






Leave a comment