
कोंच-उरई । हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मृदुल दांतरे ने कहा है कि बेटियां देश की धरोहर हैं। वे देश का सम्मान भी हैं लिहाजा उन्हें संभाल कर रखा जाये। यह बात उन्होंने सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढाओ बिषयक संगोष्ठी के दौरान कही।
सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषयक संगोष्ठी में छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुए उक्त शिविर में छात्रा गौरवी ने कहा जब घर में बेटी ही न होगी तो हम किस पर लाड़ प्यार बरसायेंगे। इस मौके पर विद्यालय के कोऑर्डीनेटर कन्हैया नीखर ने मां वीणापाणि सरस्वती की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में बेटियों को बचाने और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाए जाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर ममता प्रजापति, प्रियंका गोयल, हरिओम, मनोज श्रीवास्तव, अखिलेश चौहान, ब्रजेन्द्र, धर्मेन्द्र आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।






Leave a comment