
कोंच-उरई । जालौन गरौठा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी रमाकांत त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी की मुख्य विंग, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वह केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जायें, उनका व्यापक प्रचार प्रसार करें।
भाजपा के कोंच मंडल के पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आशीर्वाद होटल में किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिए गए। यह भी बताया गया कि 8 फरवरी को एक मंडल स्तरीय बैठक उरई में होने जा रही है। इसके बाद 12 से 22 फरवरी तक मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम चलाया जाएगा, 26 फरवरी को कमल ज्योति महाअभियान प्रत्येक बूथ पर आयोजित किया जाना है जिसमें उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना के लाभार्थियों के यहां दीपक जलाया जाएगा। 2 मार्च को एक बाइक रैली निकाली जाएगी।

कार्यशाला में आगामी चुनाव ही चर्चा के केन्द्र में रहा। ग्राम पडऱी में भी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दशरथ पटेल के आयोजन में कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें पार्टी के उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपील की गई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोदसिंह गुर्जर, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शंभूदयाल चौधरी, अमित उपाध्याय, दीपक तिवारी, बेटू गर्ग, सुनील लोहिया, मयंकमोहन गुप्ता, कमलेश चौपड़ा, अंजू अग्रवाल, पीयूष वर्मा, रजनी डेंगरे, बादाम कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, रामजी राजपूत, मनीष अग्रवाल, सोनू पटेल, सर्वेश पटेल, नरेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, अर्चना सोनी, महेन्द्र सोनी लला, अमर पिपरैया, रजत उपाध्याय मोंटी, आशुतोष मिश्रा, सौरभ पुरवार, अमन पटवा, सुनील शर्मा, बलराम डेंगरे, प्रेम नारायण वर्मा, रामविहारी गुप्ता आदि मौजूद रहे।






Leave a comment