* बारिश के कारण घर के भीतर चला गया था गृह स्वामी वरना होता बड़ा हादसा
कोंच-उरई । बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक सदूपुरा गांव में रोड किनारे बने घर के ऊपर पलट गया। हादसे में कोई जान तो नहीं गई अलबत्ता किसान का तमाम सामान ध्वस्त हो जाने से उसे आर्थिक चपत जरूर लगी है। घटना के बाद से ट्रक चालक और हेल्पर फरार हो गए हैं, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना से ठीक पहले गृह स्वामी घर के बाहर बने बरामदे में सो रहा था लेकिन तभी पानी बरसने लगा और बौछारों से बचने के लिए वह घर के अंदर जाकर लेट गया था वरना बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात नदीग्रांव-कोंच रोड पर नदीगांव की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक नं. यूपी 78 डीटी 6388 कोंच की ओर आ रहा था। ग्राम सदूपुरा के पास सड़क में मोड़ है जहां ट्रक ड्राइवर स्टेयरिंग पर से अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक रोड किनारे बने देवकीनंदन उर्फ गोले वर्मा घर के ऊपर जा कर पलट गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन चूंकि उक्त देवकीनंदन किसान है और घर के बाहर उसके खेती किसानी के तमाम यंत्र मसलन एक बाइक, दो पंपिंग सेट, एक कम्प्रेशर, एक सीड ड्रिल, दो साइकिलों के अलावा उसकी दुकान और मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसे लाखों की चपत लगी है। ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग जाने में कामयाब हो गए।
बारिश में अंदर न गए होते तो होता बड़ा हादसा
सदूपुरा में घर के ऊपर पलटे ट्रक में लोग हताहत होने से बच गए। घटना के भुक्तभोगी देवकीनंदन बताते हैं घटना से बस कुछ ही देर पहले वह उसी जगह पर सो रहा था जहां ट्रक पलटा है लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और बौछारों से बचने के लिए वह घर के अंदर चला गया था। अगर बारिश न हुई होती तो बड़ा हादसा होने में राई रत्ती कसर नहीं बची थी।
आखिर कहां जा रही थी प्रतिबंधित पॉलीथिन
सदूपुरा में घर के ऊपर पलटे ट्रक को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। बताया गया है कि ट्रक में बेशुमार पॉलीथिन भरी है जिसके बाबत एसडीएम गुलाब सिंह जांच करवा रहे हैं कि प्रतिबंधित होने के बाबजूद ट्रक से पॉलीथिन कहां सप्लाई की जा रही थी। गौरतलब है कि यूपी में पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है लेकिन ट्रक में भरी पॉलीथिन इस बात की आशंका को जन्म दे रही है कि एमपी से बड़ी मात्रा में पॉलीथिन का आयात सीमावर्ती यूपी के इलाके में किया जा रहा है।






Leave a comment