उरई । जालौन जनपद के कोटरा कस्बे में कोंचिंग पढ़ने आए 2 छात्र छज्जा  से  गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल छात्र सगे भाई हैं । हादसे के बाद परिजन उनको आनन फानन इलाज के लिए झांसी ले गए । इनमें एक की हालत ज्यादा खराब है ।

 

कोटरा कस्बे के मोहल्ला मुगलियाना में हरीशंकर अग्रवाल के पुराने मकान में उनका बेटा और मनीष व्यास मिल कर कोचिंग चलाते हैं । शुक्रवार की शाम इस कोचिंग में एक बड़ी त्रासदी हो गई जब अचानक इमारत का छज्जा गिर पड़ा जिस पर खड़े तारबाबू सगीर के 2 पौत्र  नीचे गिर कर मरणासन्न हालत में पहुँच गए । खबर है कि यह मंजर देख कर उनके 2 और साथियों की भी हालत सदमे की वजह से बिगड़ गई ।

बताया गया है वे लोग टीचर के आने के इंतज़ार में छत पर चले गए थे ।

बच्चों के नाम दानिश ( 10 वर्ष ) और फारूख (17 वर्ष ) बताये गए हैं । दानिश मेडिकल कालेज उरई में भर्ती है जबकि हालत जटिल होने की वजह से फारूख को कानपुर ले जाया गया है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts