
उरई । भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव तैयारियों को ले कर आयोजित बैठक में हंगामा हो गया । उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाये गए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और पार्टी के सांसद , विधायकों के गैर जिम्मेदार रवैये के कारण कार्यकर्ताओं के उग्र रूप से दो चार हुए तो उन्हे पसीना छूट गया । वे जल्दी – जल्दी अपना भाषण ख़त्म करके लगभग भागने की मुद्रा में बैठक से निकल गए ।
शुक्रवार को कोंच रोड स्थित महारानी गार्डन में जालौन के अलावा झांसी और हमीरपुर जिलों के सेक्टर प्रभारियों की बैठक लोकसभा चुनाव की व्यूह रचना के लिए बुलायी गई थी जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह , प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया और प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मन्नूलाल कोरी के साथ भाजपा हाईकमान द्वारा नियुक्त प्रदेश प्रभारी नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं को टिप्स देने पहुँचे थे । इस दौरान अशोक कटारिया कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए आयुष्मान भारत योजना का हवाला यह कहते हुए देने लगे कि यह अद्भुत योजना है जिसके बारे में कार्यकर्ता लोगों के बीच चर्चा करेंगे तो पार्टी को चुनाव में काफी लाभ होगा । उनका यह कहना था कि कार्यकर्ता भड़क उठे जैसे उनके जले पर पानी डाल दिया हो । झांसी जिले के मोंठ क्षेत्र के एक सेक्टर संयोजक राजेन्द्र सिंह बुंदेला अपना परिचय देते हुए उठे और बोले कि वे खुद की बात बता रहे हैं । उनके बेटे को कैंसर है जिसके इलाज के लिए कोई मदद नहीं मिल पा रही । वे सांसद , विधायकों से भी आरजू मिन्नत कर चुके हैं लेकिन किसी को सुनने की फुर्सत नहीं हैं । सारी योजनायें फर्जी हैं । इसके बाद कई लोग खड़े हो गए जैसे उनके मुँह की बात छीन ली हो । एक स्वर में कार्यकर्ता कहने लगे कि भ्रष्टाचार चरम पर है और सांसद, विधायक शहंशाह बन गए हैं । कार्यकर्ता किस मुँह से पार्टी के लिए वोट मागने जाएँ । कार्यकर्ताओं के आइना दिखाने से जिम्मेदारों के छक्के छूट गए । नरोत्तम मिश्रा को हस्तक्षेप के लिए खुद सामने आना पड़ा । उन्होने कहा कि बैठक ख़त्म करके वे एक – एक कार्यकर्ता की समस्या सुनेंगे । इसके बाद शांति हुई और नरोत्तम मिश्रा ने सीधे अपनी बात रख कर मीटिंग ख़त्म कर दी और आनन फानन प्रस्थान कर गए जिससे कार्यकर्ता एक बार फिर ठगे से रह गए । मालूम रहे कि बैठक में 3 लोकसभा क्षेत्र कवर किए गए थे । बुंदेलखंड में चुनावी हवा की यह पहली झलक देख कर प्रदेश प्रभारी के होश गुम दिखे ।






Leave a comment