कोंच-उरई । केन्द्र की मोदी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू कराने से पहले दायरे में आने बाले किसानों के अन्बेषण में कतिपय लेखपालों की लापरवाही सामने आने के बाद नाराज एसडीएम ने उन सभी ग्यारह लेखपालों को चेतावनी जारी करते हुए नोटिस थमाए हैं जिससे लेखपालों में हडक़ंप मच गया है और उनके काम में तेजी देखी जा रही है।
एसडीएम गुलाब सिंह ने ग्यारह लेखपालों को चेतावनी जारी करते हुए नोटिस थमाए हैं। लेखपालों पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का सर्वे करने में लापरवाही लापरवाही बरती है। एसडीएम ने लेखपालों को दो टूक जता दिया है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लेखपाल गांव गांव जाकर ऐसे किसानों को चिन्हित करें जो इस योजना के दायरे में आ रहे हैं, उनके फार्म भराएं और सूची तैयार करें। एसडीएम ने जिन लेखपालों को नोटिस दिया है उनमें किशुन पाल, हेमलता जोशी, नरेन्द्रकांत झा, संजनाकुमारी, अंकिता श्रीवास्तव, मोहनलाल, शंकरलाल साहू, कल्पेश गोस्वामी, संतराम पाल, अखिलेश खरे, रामकिशोर आदि शामिल हैं।






Leave a comment