
* संयुक्त छापे में आबकारी टीम बनी रही मूक दर्शक, कोतवाली पुलिस खोद खोद निकालती रही पाउच
* एक हजार लिटर शराब बरामद, दस हजार लिटर लहन नष्टï किया
कोंच-उरई । कुशीनगर और सहारनपुर में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के बाद चेते शासन के निर्देश पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर कबूतरा डेरा पर छापा मारा और भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है। दसियों हजार लिटर लहन भी पुलिस ने नष्टï कर दिया। छापे के दौरान पुलिस को देख डेरे पर मौजूद अधिकांश महिलाएं और पुरुष भाग लिए थे, सिर्फ एकाध महिला और बच्चे ही डेरे में बच रहे थे, उक्त महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब पाउचों में भरे जाने का काम किया जा रहा था। दिलचस्प यह है कि छापे के दौरान आबकारी विभाग की टीम तो मूक दर्शक की भांति वहां खड़ी रही, जो भी कार्यवाही की गई वह कोतवाली पुलिस द्वारा की गई।
जब भी सूबे में कहीं कोई घटना घटती है तभी सरकार और प्रशासन की नींद खुलती है। कुशीनगर और सहारनपुर में कच्ची जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद यहां भी युद्घ स्तर पर छापामार कार्यवाही के निर्देश ऊपर से दिए गए। शुक्रवार की शाम एसडीएम गुलाब सिंह की अगुवाई में कोतवाल संजयकुमार गुप्ता, आबकारी निरीक्षक कोंच राजीवकुमार, आबकारी निरीक्षक जालौन जितेन्द्रकुमार, एसआई सुरेन्द्रकुमार सिंह, एसआई दामोदरसिंह, एसआई सर्वेशकुमार आदि ने भारी पुलिस बल के साथ महेशपुरा रोड स्थित कबूतरा डेरा पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में ड्रमों और गड्ढों में सड़ाया जा रहा दसियों हजार लिटर लहन नष्टï कर दिया गया। खेतों और डेरे के आसपास छिपा कर रखी गई कच्ची शराब के पाउच भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद किए। अनुमान के मुताबिक लगभग एक हजार लिटर शराब पुलिस के हत्थे चढी है जिससे अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि कितने व्यापक पैमाने पर यहां कच्ची शराब का अबैध कारोबार किया जा रहा है। इस पूरी कार्यवाही के दौरान सबसे दिलचस्प बात यह देखी गई कि आबकारी विभाग की टीम वहां मूकदर्शक की भूमिका में बनी रही और कोतवाली के दरोगा व सिपाही कार्यवाही को अंजाम देते रहे। इस दौरान महिला सिपाही कुसुम तिवारी, रश्मि कटियार, मधुपाल, सत्येन्द्रकुमार, अजितसिंह, शिवबरन आदि मौजूद रहे।






Leave a comment