उरई। महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गरीबी उन्मूलन का सशक्त माध्यम है इनको केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को जन-जन तक पहुचाने एंव उददेश्य की सार्थकता को पूर्ण करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उपरोक्त विचार अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने अनुरागिनी संस्था द्वारा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा ) जालौन के सहयोग से चुर्खी रोड स्थित इन्द्रा पैलेस के सभागार में शहरी समृद्धि उत्सव-2019 के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये । उन्होने इस अवसर स्वयं सहायता समूह एंव विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।  सेवा भारती के प्रान्तीय अध्यक्ष डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह चन्देल ने सेवा भारती के सेवा कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि गरीब महिलाओ की समृद्धि के लिये स्वयं सहायता समूह बनाकर उनकी आय को बढाना है । सहकार भारती के प्रदेश सम्र्पक प्रमुख कृष्ण कुमार राव ने वैभवश्री कार्यक्रम की जानकारी देकर महिलाओ के समूह द्वारा निर्मित उत्पाद एंव सामग्रीयो की मार्केटिंग मे सहयोग करने की बात कही। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक प्रकाश कुमार ने समूह के महत्व को बताकर उनके सफलता के पंचसूत्र बताये जिससे जनपद जालौन के समूह देश-प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना सके उन्होने नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी प्राप्त की। नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वयं सहायता समूह के माध्यम से छोटे-छोटे लघु उद्योग स्थापित करने की बात कही जिससे महिलाये आर्थिक रुप से सशक्त हो सके। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी सुनील कुुमार श्रीवास्तव एंव शहर मिशन प्रबन्धक विजय सिंह गौतम ने नगरीय क्षेत्र मे राष्ट्रीय  शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिलाओ को स्वच्छता पोषण वित्तीय साक्षरता प्रधानमंत्री आवास के बारे में बताया जिला अग्रणी बैंक इलाहाबाद बैंक के प्रबन्धक कैलाश खरे ने स्वयं सहायता के सदस्यो को बैकिंग सेवाओ एंव वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डाॅ0 प्रवीण सिंह जादौन ने कार्यक्रम के उददेश्य को बताया कि 01 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य देश के नगरीय क्षेत्र में शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन कर स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओ की सामाजिक सुरक्षा एंव शासकीय योजनाओ से लाभान्वित कराना है जिसमे उरई शहर मे 20 समूहो की 250 महिलओ को आमन्त्रित किया गया है कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डाॅ0 आशीष झाॅ, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी अजय महतेले, विधिक परामर्शदाता बृजबिहारी गुप्ता, शहर आजीविका केन्द्र के प्रबन्धक मोहम्म्द खालिद, समाजसेविका शशी सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये शहरी समृद्धिउत्सव में स्वयं सहायता समूह एंव क्षय रोग नियन्त्रण, मानसिक रोग नियन्त्रण, कुष्ठरोग नियन्त्रण, तम्बाकू रोग नियन्त्रण, नगर पालिका परिषद, बालविकास एंव पुष्टाआहार, आयुषमान भारत योजना ने अपने स्टाॅल प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी देकर लाभान्वित किया। अतिथ्यिो का स्वागत अनुरागिनी संस्था के रामसागर सिंह,कुन्दन सिंह,राहुल समाधिया, जितेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र परमार, सुरजीत सिंह, लक्ष्मीप्रसाद राजपूत, सपन प्रातप सिंह, उपेन्द्र प्रताप सिंह, नेहा अन्जुम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवाभारती के जिला प्रमुख पूरनलाल प्रजापति भारतीय मजदूर संघ के राजेन्द्र सिंह भदौरिया, श्याम प्रताप सिंह स्वयं सहायता समूह की रजनी खरे नाजिया, हसनत, साबिया, प्रतिभा पाण्डेय, सुनीता सिंह, रुखसाना, रेशमा, साजिया, समीम बानो, महादेवी कुशवाहा, आदि समूह की महिलाये उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन नगर विकास समिति की अध्यक्षा विनीता पाण्डेय ने किया आभार एंव धन्यवाद प्रदर्शन अजय महतेले ने किया ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts