हमीरपुर । यात्रियों से ले कर अधीनस्थों तक से दुर्व्यवहार के लिए कुख्यात रोडवेज़ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोहेल अहमद बगदादी को शुक्रवार को अपने किए का बुरा अंजाम भोगना पड़ा । आक्रोशित भीड़ ने उनकी जम कर पिटाई कर डाली । जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । किसी ने एआरएम की पिटाई का सीन वीडियो मेन कैद कर लिया । निगम के लिए कलंक बन चुके इस अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए लोगों ने परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव से गुहार लगायी है ।
बताया जाता है कि बस की जानकारी लेने पहुंची एक महिला के पेट में ए आर एम ने लात मार दी थी जिसके बाद लोग भड़क गए । हंगामे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया । इसके पहले ए आर एम पर एक महिला कंडेक्टर का हाथ तोड़ने का भी आरोप है जिसके कारण कर्मचारी पहले से उसके ख़िलाफ़ आक्रोशित थे ।






Leave a comment