
उरई । शनिवार को सुबह जालौन कोतवाली क्षेत्र में जालौन-बंगरा मार्ग पर छै पुला के पास बच्चों को ले कर जा रही एक स्कूल बस ब्रेक फ़ेल हो जाने से सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई । जिससे लगभग आधा दर्जन बच्चे हुए घायल होगये। आननफानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को गंभीर अवस्था के कारण जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम एल कान्वेंट स्कूल जालौन की बस UP92/T0756 रोज की तरह आज भी ग्राम अमखेड़ा से लगभग तीन दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। तभी अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस पहले से दुर्घटना ग्रस्त होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चों को चोटें आई हैं। आनन-फानन में मौके पर राहगीरों की मदद से बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और एक बच्चे को गंभीर चोटें आनें पर जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। घायल बच्चों के नाम हार्दिक ,ऋतुराज , शरद और परी आदि बताये गए हैं जिनमें हार्दिक की हालत नाजुक बतायी गई है ।






Leave a comment