उरई । बुंदेली लोकगीतों के सम्राट कहे जाने वाले देशराज पटेरिया रविवार को पचनद के बीहड़ों के रियासती गाँव जगम्मनपुर में सुरों का जादू बिखेर देंगे ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उनके शिष्य जगत पाल सिंह राजाबत ने बताया कि बुंदेली लोकगीत गायकी के सम्राट कहे जाने वाले एवं हमारे संगीत गुरु देशराज पटेरिया जगम्मनपुर में अपनी संगीत कला का जादू बिखेरेंगे। ज्ञात हो ग्राम जगम्मनपुर में तालाब वाले महावीर जी के पास प्रख्यात कथावाचक अवधेश शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान यज्ञ चल रहा है । इसी क्रम में देश के जाने-माने बुन्देली लोकगीत सम्राट देशराज पटेरिया अपने साथी गायकों के साथ 10 फरवरी की रात अपनी आवाज का जादू विखेंरेगे।






Leave a comment