
कोंच-उरई । उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शनिवार को स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय में 4 हिन्दू जोड़ों ने उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर एक दूजे का हांथ थामा जबकि एक मुस्लिम जोड़े ने काजी द्वारा पढ़ी गयीं सूरतों के बीच निकाह कुबूल किया।
ब्लॉक प्रमुख ऐन्द्र कुमार निरंजन व उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं खण्ड विकास अधिकारी सत्तीदीन वर्मा की उपस्थित में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवयुगल जोड़ों को अर्शीवाद देते हुये उपजिलाधिकारी ने कहा कि सामूहिक आयोजनों से फिजूलखर्ची पर अंकुश लगता है और गरीब माँ-बाप को भी दहेज आदि की चिन्ता नहीं करनी पड़ती है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शासन द्वारा उक्त योजना गरीब कन्या के परिजनों के कन्धों से बोझ उतारने में कारगर साबित हो रही है। वहीं परिणय सूत्र में बंधे प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप 10 हजार रूपये का घर-गृहस्थी का सामान भेंट किया गया जबकि बैंक खाते में 20 हजार रूपये की राशि निर्गत की गयी। इस दौरान प्रमुख रूप से एडीओ विपिन गुप्ता, नरेश दुवे, रमेशचन्द्र, सचिव मनोज गौतम, मुन्नालाल, मनोज वर्मा, मनोज चतुर्वेदी, नृपेन्द्र विक्रम, सुमित यादव, बसीम खान, निधि राठौर, आकांक्षा कौशल, पूनम, पूर्णिमा, नरेन्द्र पटेल, अभिषेक, हमीर सिंह सहित हरीशंकर, रामबिहारी, सुरेश कुमार, हरीशचन्द्र, योगेश सोनी, राजकुमार कौरी, कमलेश, मुहम्मद इकबाल खां, संजय शर्मा, विपिन शाह, मनोज श्रीवास्तव, प्रशान्त श्रीवास्तव, विमल कटारे, कुशुम निरंजन आदि मौजूद रहीं। संचालन मनोज गौतम ने किया।
इन्सेट में-
एक-दूजे ने थामा हांथ
कोंच। सामूहिक विवाह योजना समारोह में बर्षा पुत्री जयकरन ग्राम बिनौरा का मोहित पुत्र रामशरण, राधा पुत्री मस्तराम ग्राम भदारी का इमरत पुत्र कृपाराम ग्राम जरहा खुर्द झांसी, साधना पुत्री रामपाल ग्राम अटा का किशन पुत्र हरिराम ग्राम छपरा झांसी, महिमा पुत्री सन्तराम ग्राम गैंदोली का अखिलेश पुत्र रामबाबू भिण्ड के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। वहीं मुबीना पुत्री नाजिर खां ग्राम बरसेसी का आजाद खां पुत्र चाँद खां ग्राम डबरा बुजुर्ग झांसी के साथ निकाह सम्पन्न हुआ।






Leave a comment