
उरई । शनिवार को कस्बा कुठौंद में मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने मुख्य बाजार में एक महिला को लूट लिया । दिन दहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई है ।
कस्बा कुठौंद में माधौगढ़ तिराहे पर रन सिंह का चाय समोसे का होटल है । आज दोपहर में उसकी पत्नी मालती देवी उन्हे खाना देने आ रही थीं । तभी पीछे से मोटर साइकिल से आए 2 युवकों ने उन्हे रोक लिया और आतंकित करते हुए उनके कान के बाले और मंगल सूत्र उतरवा कर फरार हो गए । वे काले रंग की स्पलेंडर मोटर साइकिल लिए हुए थे ।
खबर पा कर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की । कुठौंद के थानाध्यक्ष दीपक मिश्रा के मुताबिक यह लूट की न हो कर टप्पेबाजी की वारदात है । पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए बाजार के सी सी टी वी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ।






Leave a comment