
कोंच-उरई । बीते रोज ग्राम घुसिया में घर के अन्दर घुसकर नाबालिग के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना के बाद फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने दबोचने में सफलता प्राप्त की। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता व सुरई पुलिस चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने कांस्टेबिल अमन, अजीत आदि के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर परैथा नहर की पुलिया के समीप खड़े आरोपी रोहित उर्फ प्रिया सागर पुत्र राजपाल अहिरवार को दबोच लिया और उसे जेल भेज दिया है।
विदित हो कि कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये ग्राम घुसिया निवासी एक महिला ने बताया था कि वह मजदूरी करने के चलते चंडीगढ में रहती है और घर पर उसका पति अपनी पुत्री के साथ रहते हैं। महिला ने बताया था कि बीती 31 जनवरी को उसका पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था तभी पुत्री को अकेला देख पड़ोसी युवक रोहित पुत्र राजपाल घर में घुस आया था और जबरन पुत्री के साथ दुष्कर्म कर भाग गया था, साथ ही घटना के बाबत किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की भी उसने पुत्री को धमकी दी थी। वहीं उक्त घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी रोहित के खिलाफ दफा 376,452,506 पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।






Leave a comment