
रामपुरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 5 युगल बने जीवन साथी
उरई । नगर पंचायत रामपुरा के परिसर में शनिवार को हर रोज से अलग माहौल था । फरियादियों की गुहार की बजाय परिसर शहनाई की मधुर धुन और महिलाओं के मांगलिक गान से गूँज रहा था । मौका था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के जश्न का जिसे भव्य रूप देने में नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने टीम सहित कोई कसर नहीं छोड़ी थी ।

आम सरकारी कार्यक्रमों से अलग इस आयोजन में बेगार टालने की बजाय उनके चेहरों पर दिली उत्साह की चमक जगमगा रही थी । इसे अविस्मरणीय हद तक सफलतापूर्वक आयोजित कराने के संकल्प के अंतर्गत किसी पुण्य समारोह की तरह का गौरव भाव शैलेन्द्र सिंह और उनके सहयोगियों में झलक रहा था । बारात की अगवानी से ले कर वर माल तक वे आगे बढ़ बढ़ कर हर रीति रिवाज को पूरे मनोयोग से संपादित करा रहे थे ।

खैराती प्रोग्राम जैसे दीन और हीन भाव की जगह पूरा वातावरण गरिमा से ओतप्रोत था जिसकी वजह से वर वधू दोनों ही पक्षों के लोग अपने लाडलों की खुशनसीबी पर गर्व से फूले नहीं समा रहे थे । 5 जोड़े इस अवसर पर अग्नि को साक्षी मान कर परिणय सूत्र बंधन में बंधे । उनके लिए उपहार के सामान का चुनाव भी पूरे मनोयोग से किया गया था जिसे हर कोई सराह रहा था । शैलेन्द्र सिंह ने लिफाफे में नकद भेंट के साथ नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया ।







Leave a comment