हमीरपुर। गयासुददीन की पत्नी नफीसा ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह कानपुर जाने के लिए डिपो मेें पूंछतांछ करने गयी थी जहां कोई मौजूद नहीं था तब वो एआरएम से जानकारी लेने पहुंची । एआरएम ने उसके साथ अभद्रता की । कोतवाल ए के सिंह का कहना है कि मामले की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। उधर हमीरपुर डिपो एआरएम सुहेल अहमद की पिटाई के बाद क्षेत्रीय प्रबन्धक संजीव कुमार , सेवा प्रबन्धक घन्जीराम मामले की जानकारी के लिए आये। उन्होंने डीएम से भी मुलाकात की । कोतवाली पुलिस ने उन्हें बताया कि नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं बताते चलंें कि एआरएम सुहेल अहमद से डिपो के सभी कर्मचारी पीड़ित है। नाराज संविदाचालक व परिचालक ने अपनी पत्नियों को आगे कर डिपो परिसर में भेजा जहां एआरएम ने नफीसा के पेट में लात मारी जिससे वो गिरकर बेहोश हो गयी । तब उत्तेजित कर्मचारियों ने एआरएम को पीटा। एआरएम ने चालक गयासुददीन उसकी पत्नी नफीसा , सुरेन्द्र प्रताप सिंह, शमीउर्ररहमान , परिचालक धीरज गुप्ता , उसकी पत्नी परिचालक तृप्ती गुप्ता , गौरव त्रिपाठी , अमित सिंह सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।






Leave a comment