हमीरपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के सातों विकासखण्डों और नगर क्षेत्रों से आये 59 जोड़ों का विवाह मण्डी परिषद मौदहा मे सामाजिक रीतिरिवाज और वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ । इस योजना के अन्र्तगत राज्य सरकार सहायता राशि 35 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी गयी है जिससे लाभान्वित होने वाले जोड़ों में कन्या के बचत खाते में 35 हजार की धनराशि ग्रहस्थी के सामान , बर्तन , मोबाइल फोन , कूकुर , तीन साड़ी , रजाई , बक्शा हेतु दस हजार रूपये , खाना पानी टेन्ट फूल माला की व्यवस्था के लिए 6 हजार रूपये की व्यवस्था की गयी है। विवाह कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । सभी अधिकारियों और नागरिकों ने वर वधू को एक साथ मिलजुलकर रहने , दीर्घायु की शुभकामनायें दी । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा रहे। एसडीएम सदर अजीत परेश मौदहा , राजेश कुमार चैरसिया , बीएसए , डीआईओएस , समाज कल्याण अधिकारी , डीएसओ, व अपर जिला सूचना अधिकारी रूपेश कुमार मौजूद थे। हालांकि यहां 80 जेाड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था ,एक मुस्लिम जोड़ा विवाह के कपड़े और सेहरा लेकर नदारद हो गया ।






Leave a comment